IND VS ENG भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज: एक रोमांचक मुकाबला होगी

 

IND VS ENG  TEST SERIES .

इन्डिया बनाम इंग्लेंड
इन्डिया बनाम इंग्लेंड

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट  सीरीज 25 जनवरी से प्रारंभ होगी। जैसा की दोनों ही टीम क्रिकेट में शीर्ष  पर  हैं और दोनों के लिए यह बड़ी चुनौती है की  बह  मैचों में  विजय  हासिल  कर  अपना  सिक्का  जमा  सके

भारतीय टीम 2024  में सफलतम टीम अभी  तक  बह  कोई  मैच  नहीं  हारी। भारतीय टीम अपने घरेलू  मैदानों   तीन मैचों  की T20 सीरीज में अफगानिस्तान को 3 -0  से  हरा  कर 2024  में  अपना शानदार  प्रदर्शन  किया। इससे पहले टीम ने  केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीता इस समय भारतीय बल्लेबाजी अपने पूरे फॉर्म में गेंदबाज भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कैप्टन रोहित शर्मा और विराट कोहली शुभ्मन गिल  ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी किसी भी पिच पर अपना शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं और सामने वाली टीम के लिए एक कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं.

इंग्लैंड की टीम भी अपने बेहतरीन फार्म में हाल में टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन। उन्होंने हाल में ही ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 4-0 से हराकर एक इतिहास रचा इंग्लैंड के पास शानदार अनुभवी बेहतरीन खिलाड़ी है जो की इंडिया में इंडियन टीम को दी कड़ी चुनौती दे सकते हैं इंग्लैंड टीम भारत के खिलाफ 2024  में टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स जो रूट जानी बेयरस्टो ,ओली पोप और स्टुअर्ट ब्रांड जैसे खिलाडी भारतीय  जमीन  पर  टीम  इंडिया  के  साथ खेलने के लिए उताबले  होंगे  मैचों  के  परिणाम  जो  भी  हो  खेल प्रेमियों  को  एक  अच्छा  क्रिकेट  देखने  को  मिलेगा।

सीरीज  का  पहला मुक़ाबला 25  जनवरी  गुरुवार  राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम  में खेला  जायेगा यह मैच और में में बल्लेबाजों के हिसाब से अनुकूल मानी जाती है

सीरीज के दूसरे मैच विशाखापट्टनम राजकोट रांची और धर्मशाला में होंगे। इन मैचों  में पिच की स्थिति अलग-अलग होगी जिससे दोनों टीमों को  कई  प्रकार की चुनौतियां को झेलना पड़ेगा कुल मिलाकर यह जो सीरीज है.यह समय  खेल प्रेमियों के लिए एक के बाद एक रोमांचक और संघर्ष  बाले  मैच का आनंद लेने  का हे

कुल मिलाकर, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज एक रोमांचक और प्रतिस्पर्धी सीरीज होने की संभावना है। दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी और सीरीज का अंतिम परिणाम काफी रोमांचक हो सकता

राहुल द्राविड़ ने जिओ सिनेमा से बातचीत दौरान होने वाली सीरीज  को एक दिलचस्प सीरीज  कहा .

 राहुल द्रविड़ जो टीम इंडिया के हेड कोच है उन्होंने जिओ सिनेमा से बात करते हुए कहा की आने वाली सीरीज एक रोमांचक और दिलचस्प सीरीज होने वाली है जिसका इंतजार सभी को हे इंग्लैंड की टीम जो की एक शानदार टीम और लंबे समय से अच्छी क्रिकेट खेल रही है आने वाले समय में 5 मैचों  में काफी क्रिकेट होगी दोनों टीमों ने लम्बे समय हो गया टेस्ट सीरीज खेले  हुए साथ में उन्होंने यह भी कहा की सीरीज में टीम इंडिया बहुत कुछ सीखने के लिए मिलेगा राहुल द्रविड़ 20 जनवरी को हैदराबाद में होने वाले मैच के लिए अपनी तैयारी शुरू करवा दी अफगानिस्तान मैच के दौरान थके हुए सदस्यों को 2 दिन का आराम मिलेगा    विराट कोहली रोहित शर्मा  यशस्वी  जायसवाल ,शुभमन गिल , कुलदीप यादव , अक्षर पटेल, मुकेश कुमार और अवेश खान अभी टी 20  के  हिसाब से फिट  हे लेकिन यह टेस्ट सीरीज  हे  उन्हें टेस्ट  मैचों के अनुरूप ढलना होगा। क्रिकेट  के सभी टेस्ट  मैच  हिंदुस्तान  में होंगे हैदराबाद  में खेल प्रेमी  जनता क्रिकेट  का समर्थन  करने बड़ी सँख्या  में पहुचेंगे बेसे इंग्लैंड 2012  वाली बीरता को  याद  कर उसे दोहराना  चाहेंगी  लेकिन यह  इंग्लैंड  टीम  के  आसान  नहीं  हे.

राहुल द्रविड हेड कोच टीम इंडिया
India VS ENG Rahul Dravid head coach of team’ India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *